सोमवार, 23 अप्रैल 2012

मुझे कल रांची स्थित शहीद स्थल पर जाने का अवसर मिला था. यहाँ शहीद सप्ताह मनाया जा रहा है. जिन शहीदों ने इस देश को स्वतंत्रता दिलाने में दिन रात एक कर दी थी जिनके लहू से ही हमें आज़ादी मिली उन्ही शहीदों को नमन करने का दिन था कल. सारे अतिथि आ चुके थे, जिनमे लोकायुक्त श्री अमरेश्वर सहाय, पूर्व राज्यसभा सदस्य अहलुवालिया जी सहित कई नामचीन हस्तियाँ अपने निर्धारित समय पर पहुँच गयी थी. केवल निर्धारित समय शाम छ: बजे आना था राज्य के मुख्य मंत्री माननीय अर्जुन मुंडा जी को.......शहीदों के सम्मान का मामला था. सबकी निगाहे बार बार उधर जा रही थीं जिधर से मुख्य मंत्री जी को आना था. मंत्री जी के सभी सिपहसलार पहले ही पहुँच चुके थे. आखिर इंतज़ार समाप्त हुई और लगभग साढ़े सात बजे अर्जुन मुंडा जी पधारे. तब जा कर शहीदों का सम्मान कार्यक्रम आरम्भ हुआ.....बेचारे शहीदों को क्या पता था कि उनकी क़ुरबानी से मिले आज़ादी का इतना बेजा इस्तेमाल होगा......