Jollywood मे इन दिनों अभिनय सीखने का दौर चल रहा है। बच्चे बूढ़े लडकियां लडके सभी अभिनय सीखना चाहते हैं। हाल के दिनों मे जौलीवुड मे अभिनय के कई वर्कशौप लगाए गए। उन्ही वर्क शौप मे बौलिउड एवम तव कि मशहूर अभिनेत्री नीलू कोहली झारखण्ड कि राजधानी रांची आयी हुई थी।
नीलू ने अपने अनुभवों को यहाँ के लोगो के साथ बाँटा और अभिनय के कई गुर सीखाये। उन्होने कहा कि रील लाइफ और रियल लाइफ मे बहुत ही अंतर होता है। फिल्मी करिअर मे पैसा और ग्लैमर तो बहुत है किन्तु अपनी पहचान बना कर टिके रहना बहुत ही मुश्किल है।
शुक्रवार, 20 जुलाई 2007
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें